उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
उसका बाजार : पुल पर जलजमाव,राहगीर परेशान
दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका बाजार। कस्बा के कूड़ा नदी पर बने नए पुल के क्षतिग्रस्त होने से हल्की बरसात में ही जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इधर दो दिनों से हो रही बारिश ने और समस्या बढ़ दी है। पुल पर जलजमाव से राहगीरों को के छीटों से कपड़े खराब हो जा रहे है। इससे राहगीरों को काफी दिक्कत हो रही है। कस्बा के जनार्दन चौबे, अमित मिश्रा, पंकज, आकाश,शिव जायसवाल आदि ने प्रशासन से पुल के मरम्मत की मांग की है जिससे की वहा जलजमाव न हो और लोगो का आवागमन सुगम हो।