बिना अनुमति लिए मनरेगा योजना के तहत निजी जमीन पर गड्ढा खोदवाए जाने कि शिकायत लोकपाल मनरेगा से किया
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बांसी। नगर के पशुपति नगर वार्ड में रह रहे तहसील क्षेत्र के पिपरा निवासी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बिना उनकी अनुमति के उनके पिपरा स्थित गाटा संख्या 231/ 0.1440 हेक्टेयर पर ग्राम पंचायत मंझारी के अध्यक्ष/प्रधान पर रोजगार सेवक, सचिव व मनरेगा संबंधित अन्य कर्मचारियों से सांठ गांठ कर उनकी उक्त जमीन पर मनरेगा योजना के तहत गड्ढा खोदवाए जाने की शिकायत लोकपाल मनरेगा सिद्धार्थ नगर से की है। लोकपाल को दिए प्रार्थना पत्र में त्रिपाठी ने कहा है कि राजस्व गांव पिपरा स्थित उक्त जमीन उनके नाम राजस्व अभिलेख में बतौर संक्रमण्य भूमिधर अंकित है। भट्टे से पश्चिम स्थित भूमि के जलमग्न क्षेत्र में होने के कारण उस पर महज रबी की खेती की जाती है। उनके गांव में नहीं रहने का अनुचित लाभ उठाते हुए उक्त लोगों ने मनरेगा योजना के तहत कोड 3151011067 डब्लू सी 95848 625 582379044 कार्य नाम जीप मझारी पिपरा भट्ठे के पश्चिम गड्ढा खुदाई एमएसआर नंबर 1238 का काम उनकी स्थिति जमीन में मार्च 2024 के आरंभ से ही शुरू कर दिए थे जिससे उनकी भूमि गड्ढे में परिवर्तित हो गई और उनकी काफी हानि हुई।
जानकारी मिलने पर उन्होंने उप जिलाधिकारी बांसी को 19 मार्च 2024 को संलग्न खतौनी के साथ प्रार्थना पत्र देकर कार्य रूकवाये जाने व जमीन समतल कराए जाने की मांग किया था ।इसी क्रम में उन्होंने 9 अप्रैल 2024 को खंड विकास अधिकारी बांसी को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही किए जाने की मांग किया था जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई । संपर्क करने पर मनरेगा लोकपाल सुधीर कुमार ने कहा कि उनके द्वारा प्रकरण पर संज्ञान लिया जा चुका है। वह आगामी 14 जून को अस्थलीय निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कार्यक्रम अधिकारी/ खंड विकास अधिकारी को सूचित करते हुए उनसे प्रधान, मनरेगा कर्मियों को मूल अभिलेख सहित मौके पर उपस्थित रहने के लिए निर्देशित करने को कहा है।