उत्तर प्रदेशबहराइच
जरवल रोड पुलिस ने साढ़े तीन लाख रुपए की लूट का किया खुलासा
ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच | अपराध करने वाले अपराधी पुलिस की नजरों से नहीं बच सकते | पुलिस अधीक्षक बहराइच वृंदा शुक्ला के निर्देश पर जरवल रोड की पुलिस ने बीसी संचालक से कट्टे की नोक पर साढे तीन लाख रूपये की लूट का खुलासा किया। इसके लिए जरवल पुलिस बधाई की पात्र है और दिन रात एक करते हुए बहुत कड़ी मेहनत और उचित दिशा निर्देशन के बाद कट्टे की नोट पर बीसी संचालक से साढे तीन लाख रुपए लूटने वाले एक लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बाकी इस घटना में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है | घटना बीते दिनों की है कि बृहस्पतिवार के दिन पंजाब नेशनल बैंक जरवलरोड के बीसी संचालक रहमत अली झुकिया में अपनी दुकान बंद कर अपने घर आदमपुर जा रहे थे। झुकिया आदमपुर मार्ग पर ईदगाह के निकट तीन बाइक सवार लुटेरों ने बीसी संचालक को रोक कर लोहे की राड से मारकर लहूलुहान कर दिया था। कट्टे की बट से मारा पीटा और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे। जिसके फलस्वरुप पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने स्वाट और सर्विलांस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के शीघ्र अनावरण के निर्देश दिए थे। आज मंगलवार को वरिष्ठ उप निरीक्षक अनुरुद्ध यादव,उप निरीक्षक रंजीत भारती ,प्रमोद कुमार यादव ,आदित्य कुमार ,आरक्षी रणंजय साहनी धीरेंद्र कुमार यादव, राहुल यादव व सारांश के साथ ; लूट की घटना में शामिल प्रवेश पुत्र राम आधार मौर्य निवासी गोवा मझारा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी को गायत्री मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से दो बाइक और लगभग 9500 रूपये नगद बरामद हुआ। थानाध्यक्ष जरवलरोड बृजराज प्रसाद ने बताया कि अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।