सिद्धार्थनगर: जोगिया विकासखंड के हर घर में होगा तिरंगा-ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्रीष चौधरी
कर्सर................ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को भी इसी कार्यक्रम में जोड़कर हर ग्राम पंचायतों में स्वच्छता की अपील की जाएगी
दैनिक बुद्ध का संदेश
जोगिया/सिद्धार्थनगर। प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर जोगिया विकासखंड के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्रीष चौधरी ने अपना कमर का किया है शुक्रवार को ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्रीष चौधरी ने ब्लॉक पर आने जाने वाले सभी ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा आम जनता को जागरूक करते हुए अपील किया कि भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा में भाग ले और स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए जा रहे तिरंगा झंडा को खरीदे।
ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्रीष चौधरी ने कहा कि आज पूरा देश राष्ट्रवाद की लहर में अपने आप को ओत‘-प्रोत महसुस कर रहा है आज जाति धर्म ,उच,नीच की भावना से आगे बढ़कर केवल देश हित में हर कोई काम करने में लगा हुआ है इस राष्ट्रवाद की लहर में विकासखंड जोगिया पीछे नहीं रहेगा, योगी सरकार द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा का सम्मान करते हुए विकासखंड जोगिया के प्रत्येक ग्राम पंचायत के प्रत्येक घरों में झंडा लगाया जाएगा साथ ही उन्हें अपने देश प्रेम के बारे में जागरूक किया जाएगा। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्रीष चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को भी इसी कार्यक्रम में जोड़कर हर ग्राम पंचायतों में स्वच्छता की अपील की जाएगी आपको बता दें कि विकास खण्ड-जोगिया में घर-घर तिरंगा, हर घर तिरंगा कार्यक्रम के को लेकर तिरंगा झण्डा विपणन केंद्र का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्रीष चौधरी एवं सहायक विकास अधिकारी (प्ैठ) चतुरभान गुप्ता ने किया है। जिसमें संगम आजीविका स्वयं सहायता समूह-बभनी द्वारा सिलाई कर विक्रय के लिए सरिता जायसवाल उपस्थित रहीं। इस अवसर पर समस्त ब्लाक मिशन प्रबंधक, सचिव गण एवं प्रधान गण उपस्थित रहे। जिसमें ग्राम पंचायत- जोगिया प्रधान द्वारा-200, ग्राम पंचायत- नादेपार प्रधान द्वारा-200, ग्राम पंचायत- गंगवल प्रधान द्वारा-150, ग्राम पंचायत -गंगवा छपिया प्रधान द्वारा-200 क्रय किया गया।