गोला बाजार : ग्राम प्रधान पद का मतदान शांति पूर्वक हुआ सम्पन्न
शाम पांच बजे मतदान हुआ समाप्त कुल 62-51 प्रतिशत हुए मतदान
दैनिक बुद्ध का सन्देश
गोला बाजार,गोरखपुर। गोला ब्लॉक के ग्राम सभा छितौना बुजुर्ग में ग्रामप्रधान शीला यादव के निधन के बाद रिक्त पड़े पद पर गुरुवार को स्थानीय प्रशासन की देख रेख में गांव के प्राथमिक विद्यालय पर बने तीन बूथों पर मतदान का कार्य शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ। मतदान कार्य शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पुलिस बल के साथ पी ए सी बल के जवान पर्याप्त मात्रा में तैनात रहे।
प्राप्त बिबरण के अनुसार ग्राम सभा छितौना बुज़ुर्गके प्रधान की सीट पिछड़ी महिला के लिए आरक्षित थी। रिक्त पड़े सीट पर स अन्नू देवी पत्नी बृजेश व किरनबाली पत्नी श्याम नारायण प्रधान पद के उम्मीदवार बने थे। गुरुवार को जोनल मजिस्ट्रेट बृजमोहन शुक्ला व सेक्टर मजिस्ट्रेट पी के गुप्ता की देख रेख में प्राथमिक विद्यालय पर बने तीन बुथो पर कुल 1846 मतदाताओं के मत थे लेकिनशाम पांच बजे तक कुल 1154 मतदाताओं ने अपने दोनों प्रत्याशियों के भाग्य को मत देकर मतपेटिका में बंद कर दिया। मतदान सुबह 7 बजे आरम्भ हुआ जो शाम 5 बजे तक चला। कुल साढ़े बासठ प्रतिशत मत पड़े। मतदान केंद्र पर स्थानीय पुलिस बल के अतिरिक्त पी ए सी बल भी भारी मात्रा में तैनात रहे। साथ ही स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। मतदान का कार्य शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुआ। 4 मार्च को मतपेटियों में बंद मतों की गड़ना ब्लॉक मुख्यालय गोला के सभागार में स्थानीय प्रशासन व पुलिस एवम पी ए सी बल के देख रेख में सम्पन्न होगा।