भिटौली,महराजगंज : ध्यानपूर्वक पढ़ें ओएमआर, गणित के सूत्र रखे तैयार- सुशील शुक्ल
हाईस्कूल बीजगणित से सर्वाधिक 18अंक के पुछे जाएंगे प्रश्न
दैनिक बुद्ध का संदेश
हाईस्कूल बीजगणित से सर्वाधिक 18अंक के पुछे जाएंगे प्रश्न
गणित के नियमों, सूत्रों पर रखें ध्यान
भिटौली,महराजगंज। यूपी बोर्ड हाईस्कूल गणित विषय की परीक्षा 21 फरवरी को सुबह पाली में होगी। इस बार यूपी बोर्ड ने हाई स्कूल में पैटर्न बदल दिया है। कुल 70 अंकों की परीक्षा में 20 अंक बहुविकल्पी होंगे ।इसका उत्तर ओएमआर शीट पर छात्र छात्राओं को देना होगा। बाकी 50 अंक का उत्तर परंपरागत तरीके से उत्तर पुस्तिका में देना होगा।
इस वर्ष भी छात्र छात्राओं को 70प्रतिशत पाठ्यक्रम से ही सवाल पूछे जाएंगे। इसलिए सभी छात्र छात्राएं सावधानीपूर्वक ओएमआर शीट को भरें। क्योंकि बहुविकल्पी प्रश्न में स्टेप वाइज नंबर नहीं मिलते। थोड़ी सी चूक होने पर आपके नंबर कट जाएंगे। बहुविकल्पी के अलावा अन्य प्रश्नों को स्टेप बाइज स्टेप वाइज हल करे आपको हर स्टेप पर नंबर मिलेंगे। गणित विषय में फार्मूले सबसे अधिक महत्वपूर्ण होते हैं। फार्मूले की तैयारी अच्छे ढंग से करें। वैसे तो तैयारी सभी टापिक का करें। लेकिन बीजगणित से सबसे अधिक 18 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे। किस टॉपिक पर कितने अंक संख्या पद्धति 05 अंक, बीजगणित 18 अंक, निर्देशांक ज्यामिति 05 अंक, ज्यामिति 12 अंक, त्रिकोणमिति 10 अंक, मेंसुरेशन 10 अंक, सांख्यिकी 10 अंक कुल 70 अंक तैयारी के महत्वपूर्ण सुझाव जानते हैं पंडित काशी प्रसाद दीक्षित महाविद्यालय के गणित प्रवक्ता सुशील शुक्ल से-सर्वप्रथम गणित के पाठ्यक्रम को अपनी सुविधानुसार बचे हुए दिनों बाट ले जिसमें कठिन टॉपिक के लिए ज्यादा समय निर्धारित करें। अध्याय वार सूत्रों की सूची बनाकर अपने अध्ययन कक्ष में चस्पा करना है। त्रिकोणमिति में सर्वसमिकाओं को लिखकर याद करें।गणित में ज्यामिति के सवालों में रचना से संबंधित प्रश्नों की तैयारी करते समय तथा परीक्षा देते समय हमेशा नुकीली पेंसिल का प्रयोग करें। प्रश्नों को हल करने में आवश्यक सभी चरण जरूर लिखे। प्रश्नों को हल करने में आवश्यक चित्र का प्रयोग अवश्य करें। ऊंचाई और दूरी के सवालों में चित्र बनाकर सवाल को हल करें। गणित में जिन टापिक के लिए अधिक अंक निर्धारित है उन टापिक को बार बार हल करें। उत्तर पुस्तिका में प्रश्न नंबर और खंड सावधानी पूर्वक लिखें। रफ कार्य उत्तर पुस्तिका के अंतिम पेज पर करें। सौरभ त्रिपाठी