गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़

बस्ती : पुलिस ने किया चालान

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी के आदेश के क्रम मे जनपद बस्ती मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्रनाथ चौधरी के निर्देश व क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय के निकट पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पांडेय की पुलिस द्वारा सेवरा लाला लोहरी पुरवा पहुँचे तो ज्ञात हुआ कि राजकुमार यादवS/0 रामचंद्र मुकदमा लिखवाने की बात को लेकर विवाद कर रहे थे।

मौके पर पहुचकर हम पुलिस वालो द्वारा काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन मानने के बजाय अभियुक्तगण और उग्र होकर आमदा फौजदारी होने लगा को शांति व्यवस्था भंग होने के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 151/107/116 ब्त्च्ब् मे चालान किया गया है। जिनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया।

Related Articles

Back to top button