बहराइच : रास्ते में दबंगों ने दुकानदार को रोककर किया हमला, पीड़ित की तहरीर पर दर्ज किया गया मुकदमा
दैनिक बुद्ध का सन्देश
पयागपुर/बहराइच। मिली जानकारी अनुसार पयागपुर थाना अंतर्गत ग्राम लखाही पुतलीतारा दाखिला मुरावन पुरवा के रहने वाले विजय कुमार मौर्य पुत्र राघव राम मौर्य 23 अगस्त को सुबह करीब 8ः00 बजे अपने घर से सुकई पुरवा स्थित दुकान पर जा रहे थे। अचानक लच्छनपुरवा के निकट विपक्षी गणों ने इन्हें रोक लिया तथा मारा-पीटा जिसकी सूचना प्रार्थी विजय कुमार मौर्य ने तहरीर के माध्यम से पयागपुर थाने पर दिया जिसमें विपक्षी कोयले के खिलाफ बी एन एस की धारा 170/126/135 की कार्रवाई पयागपुर पुलिस ने किया।
लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई को चौलेंज करते हुए विपक्षी गणों ने फिर एक राय होकर 26 अगस्त को दुकान से अपने घर के लिए शाम को 5ः00 बजे के करीब प्रार्थी निकला तो शंभू टिकरी के करीब रास्ते में रोक कर उसे लाठी डंडे व लोहे के राड से जोरदार हमला कर दिया और बुरी तरीके से मारा पीटा भी घटना का शोर सुनकर गांव वालों ने किसी तरह से प्रार्थी की जान बचाई। इससे पहले भी पीड़ित के दुकान में घुसकर भी दबंगों ने मारा पीटा और जान से मारने की धमकी भी दिया। पुनः 27 अगस्त को पीड़ित विजय कुमार मौर्य ने नामजद तहरीर पयागपुर थाने पर दिया पीड़ित न्याय की गुहार लगा रहा है। सीसीटीवी फुटेज में भी दबंगों ने दुकानदार को लाठी डंडे से मारा पीटा तथा दुकान के अंदर घुसकर गाली गलौज भी दिया। जब इस बारे में एस एच ओ पयागपुर करुणाकर पांडेय से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।