गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

बांसी : बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार, गया जेल

दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी। खेसरहा पुलिस ने बलात्कार के एक आरोपी को मुकदमा पंजीकृत होने के दूसरे ही दिन गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय भेज दिया। थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी पिडिता के पिता द्वारा 13 जून को खेसरहा थाने पर दिए गए तहरीर के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र निवासी एक युवक के विरुद्ध बलात्कार का मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दिया। खेसरहा थाने पर दी गई तहरीर में पीडिता के पिता ने अपने ही गाँव निवासी एक युवक पर बलात्कार का आरोप लगाया है।

वादी का कहना है कि 09 जून शाम 06ः00 बजे गाँव के अहम्मदुल्ला ने उसके घर में घुसकर उसकी लडकी के साथ जबरदस्ती घटना को अंजाम दिया।घटना की जानकारी होने पर उसने थाने पर तहरीर देकर आवश्यक कार्यवाही की मांग किया है। उपरोक्त बावत प्रभारी निरीक्षक खेसरहा द्वारा जानकारी दी गई कि मामला उपरोक्त में आरोपी अहम्मदुल्ला पुत्र रहमतुल्लाह के विरुद्ध मु0अ0सं0 111/2024 धारा 376/452 भा.द.सं. पंजीकृत कर बिवेचना उनके द्वारा ही की जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आरोपी युवक को बांसी कोतवाली क्षेत्र के तेलौरा चौराहे से शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button