गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
सोनभद्र

लाइन मैन झुलसने के मामले में एस एस ओ बर्खास्त मुकदमा दर्ज,बीजपुर/सोनभद्र

लाइनमैन झुलसने के मामले में एसएसओ बर्खास्त मुकदमा दर्ज कर्मियों में हड़कम्प

नधिरा सबस्टेशन के बकरिहवा फीडर में ठुरुक़्क़ी नदी के पास रविवार को जर्जर फाल्ट दुरुस्त करने के दौरान नियमानुसार शटडाउन के बाद भी लापरवाही बस बिजली चालू करने के आरोप में विभागीय जाँच के बाद एसएसओ पंकज कुमार को बर्खास्त करते हुए विभागीय कार्य से मुक्त कर बभनी थाना में केश दर्ज करा दिया गया। विभागीय कार्रवाई के बाद अन्य सह कर्मियों में हड़कम्प मचा हुआ है।अवर अभियंता नधिरा उपकेंद्र लोकनाथ ने बताया कि गत रविवार को लाइनमैन के साथ घटित घटना की जाँच बाद रिपोर्ट के आधार पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर संविदा एसएसओ की सेवा समाप्त करते हुए उसे विभागीय कार्य से मुक्त कर लापरवाही के आरोप में कार्य करने पर केश दर्ज कराया गया है। बताते चले कि इलाके में जर्जर उपकरण बिजली कर्मियों के लिए मुसीबत बने हुए हैं वहीं आपूर्ति में फाल्ट आने पर लाइनमैन शट डाउन लेकर फाल्ट ठीक करने में रात दिन लगे रहते हैं।जानकारी के अनुसार अब तक बभनी सहित नधिरा उपकेंद्र में तैनात दो लाइनमैन की ऐसे ही लापरवाही में अकारण जान जा चुकी है यह तीसरी घटना रही जिसमे संविदा लाइनमैन संदीप कुमार निवासी सिंदूर अपनी जिंदगी और मौत से वाराणसी के एक हॉस्पिटल में जूझ रहा है।बताया गया कि संदीप का हाथ पैर बुरी तरह से झुलस गया है और कमर की हड्डी भी टूट गयी है हॉस्पिटल सूत्रों के अनुसार इलाज जारी है जख्मी युवक लाइनमैन की हालत स्थिर बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button