उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सोनभद्र
सोनभद्र : बीते दिन मगरदहा नहर में मिली महिला का शव की हुई शिनाख्त

दैनिक बुद्ध का संदेश
करमा/सोनभद्र। करमा थाना क्षेत्र अंतर्गत मगरदहा में बीते दिन एक महिला का शव नहर में मिला था जिसकी शिनाख्त इंद्रावती पत्नी पंचू निवासी ग्राम मोहनी थाना घोरावल उम्र 65 वर्ष के रूप में हुई वरिष्ठ उपनिरीक्षक विमलेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की परिजनों ने बताया की महिला बिक्षिप्त थी लगभग एक सप्ताह से घर से गायब थी पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।