दुर्घटना में मृत्यु को लेकर शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने कल पहुंचेंगे प्रतिनिधि मण्डल

सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल दिनांक 09 मई 2025 को सिद्धार्थनगर जायेगा। जनपद सिद्धार्थनगर के विधान सभा क्षेत्र शोहरतगढ़ ग्राम जुड़ीकुईया पोस्ट खुरहुरिया निवासी सेक्टर प्रभारी मो0 हुसैन उर्फ अफजल पुत्र मो0 यूनुस की दुर्घटना में मृत्यु हो गयी। शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने तथा समाजवादी पार्टी द्वारा परिवार को दी गई एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता का चेक सौंपने हेतु प्रतिनिधि मण्डल शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर पहुंचेगा। वहीं रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे। समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों में जिलाध्यक्ष लालजी यादव, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी उग्रसेन सिंह, खुर्शीद अहमद खान राष्ट्रीय सचिव यूथ ब्रिगेड व विधानसभा अध्यक्ष हरिनारायण यादव हैं।