रामपुर : जगतपुर की जनता करेगी वोट बहिष्कार- पुल नहीं तो वोट नहीं
दैनिक बुद्ध का संदेश
मिलक/रामपुर। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत जगतपुर में पिला खार नदी पर पुल न बनने को लेकर ग्रामीण लोगों में आक्रोश पनप रहा है लगभग काफी समय से पुल की समस्या को लेकर ग्रामीण लोग मंत्री, सांसद, विधायक से कई वार शिकायत कर चुके है। लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बाद भी पुल नहीं बना जगतपुर ग्राम पंचायत के तीन मजरा हैं जिसमे एक मजरा पिला खार नदी के पार है और लोगो की दूसरी पार जमीने है जिसकी वजह से उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। बरसात के मौसम में आने जाने की समस्या बहुत बढ़ जाती है फसलों की सही तरह से देखभाल नहीं हो पाती है जिसके कारण फसल खराब हो जाती है गांव निवासी लोगों ने बताया कि।
मंत्री विधायक सांसद द्वारा पुल नहीं बनवाया गया सिर्फ आश्वासन ही दिया गया जब तक पुल का निर्माण नहीं होगा हमारा पुरा ग्राम पंचायत लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करेगा। ग्रामीण लोगों का कहना है की जगतपुर ग्राम पंचायत का पुल पास हो गया है लेकिन उसको कहीं दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है यह सरासर हमारे लोगों के साथ गलत किया जा रहा है पुल का निर्माण जल्द नहीं किया जाएगा तो 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस मौके पर पोप सिंह, सत्यपाल, पप्पू सिंह, मानसिंह, सुरेश, बादूराम, ओम प्रकाश, राजीव बाबू, रामसनील, शकुंतला देवी, हरिशंकर, द्वारका प्रसाद, ओंमकार, प्रेम शंकर, नरेश, धर्मपाल सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।