गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
सोनभद्र

गर्मी में पेयजल ब्यवस्था को लेकर टैंकर व बोरिंग की ब्यवस्था को मिली सहमति, सोनभद्र

सभी वार्डों के विकास कार्यों के प्रस्ताव पर विचार

 

सोनभद्र। नगर पालिका परिषद सोनभद्र बोर्ड की बैठक शुक्रवार को पालिका के सभाकक्ष में रूबी प्रसाद, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सोनभद्र की अध्यक्षता एवं विजय कुमार यादव अधिशासी अधिकारी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बोर्ड मेें पन्द्रहवां वित्त/आदर्श नगर योजना, पंचम राज्य वित्त व अन्य मदों में उपलब्ध धनराशि के अर्न्तगत सभी वार्डों में विकास कार्यों के प्रस्ताव पर विचार करते हुये बोर्ड द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी। इसके अतिरिक्त आगामी गर्मी में पेयजल की व्यवस्था के लिये नगर के अभाव ग्रस्त वार्डों में टैंकर के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति कराने का प्रस्ताव तथा विभिन्न वार्डों में 5000 ली0 की टंकी बोरिंग आदि कराकर पेयजल की उपलब्धता का प्रस्ताव बोर्ड द्वारा स्वीकृत किया गया।
‘‘ अध्यक्ष द्वारा नगर के अति गरीब रेवड़ी ठेला खोमचा एवं पटरी व्यवसायियों से नगर पालिका परिषद द्वारा वसूल किये जा रहे यूजर चार्ज को अनुचित बताते हुये कहा गया कि इससे गरीब लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है इस पर बोर्ड द्वारा अध्यक्ष के विचारों से सहमत होते हुये तत्काल प्रभाव से गरीब रेवड़ी ठेला खोमचा एवं पटरी व्यवसायियों से यूजर चार्ज की वसूली को बन्द कराते हुये केवल बड़े होटलों रेस्टोरेन्टों एवं अन्य बडे़ व्यवसायियों से यूजर चार्ज लिये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया’’ इसके अतिरिक्त नगर पालिका परिषद सोनभद्र में आउटसोर्सिंग माध्यम से नियोजित सभी संवर्ग के कर्मचारियों की महंगाई के कारण अल्प वेतन से दैनिक जीवन निर्वाह में हो रही कठिनाई को दृष्टिगत सभी कर्मचारियों को संतोषजनक पारिश्रमिक देने का प्रस्ताव विचार हेतु अध्यक्ष द्वारा बोर्ड के समक्ष रखा गया बोर्ड ने समस्त संवर्ग के आउटसोर्सिंग कर्मचारियो को सम्मान जनक पारिश्रमिक भुगतान का आंकलन करते हुये भुगतान के लिये सर्वसम्मति से अधिशासी अधिकारी/ अध्यक्ष को अधिकृत किया गया। बढ़ने वाले व्यय की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी। बैठक अत्यन्त सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी वार्डों के सदस्यगणों की उपस्थिति रही। अन्त मंें धन्यवाद देते हुये बैठक समाप्ति की घोषणा की गयी। इस दौरान मनोज चौबे ,प्रियंका, विनोद सोनी, गायत्री, अनवर अली, अशोक कुमार, सुनीता चौरसिया, चंद्रप्रकाश दुबे, उषा जैन, दीपिका गुप्ता, प्रभात कुमार सिंह, राकेश कुमार, ओम प्रकाश सिंह ,नजबुन निशा सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button