सिद्धार्थनगर: अलीगढ़वा में लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलजोजर
दैनिक बुद्ध को संदेश
सिद्धार्थनगर। नेपाल बॉर्डर पर स्थित अलीगढ़वा बाजार जहां अवैध अतिक्रमण में फंसा हुआ था वहीं अब जिला प्रशासन के अथक प्रयास से अतिक्रमण मुक्त होता जा रहा है आपको बता दें कि अलीगढवा में बॉर्डर पर दोनों तरफ से दुकानदारों ने सड़क पर कब्जा कर रखा था जिससे आने जाने वालों को काफी दिक्कतें होती थी जिसको लेकर कई बार दुकानदार और नागरिकों में मारपीट की स्थिति भी बन जाती है
समाचारों में आने के बाद जिला प्रशासन ने इससे सख्ती से निपटने के लिए सदर एसडीएम व तहसीलदार को लगाया था जिसमें जिला प्रशासन सफल रहा है। आपको बता दे की भारत नेपाल सीमा के कस्बा अलीगढ़वा में प्रशासन का बुलजोजर लगातार तीसरे दिन चला जिससे सैकड़ों मकानों दुकानों द्वारा किया गये अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया गया। एक महीना पहले अवैध अतिक्रमण हटाने पीडब्ल्यूडी द्वारा नोटिस दिया गया था। सुबह आठ बजे से राजस्व, पुलिस, पीडब्ल्यूडी की टीम के साथ एसडीएम सदर प्रदीप कुमार यादव एवं तहसीलदार सदर राम ऋषि रमन के नेतृत्व में सुबह आठ बजे से बुलडोजर द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चला जो शाम पांच बजे तक चलता रहा। नेपाल बार्डर से कपिलवस्तु कोतवाली तक दोनों तरफ से अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया गया।इस अवसर पर तहसीलदार सदर राम ऋषि रमन, राजस्व निरीक्षक शीतल प्रसाद द्विवेदी, क्षेत्रीय लेखपाल शशांक सौरभ, दुर्गेश पाण्डेय, रामकरन गुप्ता, प्रवीण बरनवाल, अवनीश त्रिपाठी, शिव शंकर यादव, राजेश चाहर, प्रदीप कुमार, अनूप यादव, अमित चौधरी, संजय पाण्डेय, जेई रविन्द्र यादव, तैयब, थानाध्यक्ष कपिलवस्तु सूर्य प्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक सुग्रीव चन्द्रा, केएल चौधरी, सहित सैकड़ों पुलिस बल मौजूद रही।