सिद्धार्थनगर : जिलाधिकारी ने किया फाउन्डेशन स्टोन लेइंग केयर आफ फिस फीड प्लान्ट का उद्घाटन
फोटो 01,02,03
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत अकरहरा विकास बढ़नी में फाउन्डेशन स्टोन लेइंग केयर आफ फिस फीड प्लान्ट का जिलाधिकारी ंजीव रंजन द्वारा उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि जनपद में कार्यभार ग्रहण करने के बाद काला नमक चावल उत्पादन के साथ ही साथ मत्स्य उत्पादन की जानकारी मिली इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी को निरीक्षण करने के लिए भेजा। निरीक्षण के उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी ने मत्स्य पालन के लिए उपर्युक्त संसाधनों के बारे में जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि यहां पर किसान काफी मात्रा में मछली पालन करते है।
मेरे द्वारा प्रयास करके प्रोजेक्ट तैयार कर शासन को भेजा गया इसकी स्वीकृति शासन द्वारा प्राप्त हो गयी है। जनपद में यह प्लान्ट लग जाने से यहां के लोगो को रोजगार मिलेगा साथ ही मछली उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा। जनपद ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की पहली उपलब्धि है। व्यापारी बन्धुओं/उद्यमियों को जिला प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग मिलता रहेगा। किसी भी प्रकार की समस्या नही आयेगी। इस प्लान्ट की लागत 6.55 करोड़ है। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ उत्कर्ष श्रीवास्तव, सहायक निदेशक मत्स्य पुष्पारानी तिवारी, मंडलीय अधिकारी जितेन्द्र के0 हलवाई, प्रोपराइटर तसनीम कौसर, तथा अन्य संबधित अधिकारीगण उपस्थित थे।