सिद्धार्थनगर : लगातार दूसरी बार एमडीआरटी यूएसए बने- शिवम उमर
दैनिक बुद्ध का सन्देश
शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर। जनपद में भारतीय जीवन बीमा निगम बांसी शाखा के अभिकर्ता शिवम उमर ने लगातार द्वितीय बार एमडीआरटी (मिलीनियर डॉलर राउंड टेबल) अहर्ता प्राप्त कर शाखा के लिए कीर्तिमान बनाया है। बताते चले कि एमडीआरटी होने पर अभिकर्ता को अंतर्राष्ट्रीय बीमा क्लब की सदस्यता प्राप्त हो जाती है एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन तथा समारोह में भाग लेने का मौका मिलता है। बासी शाखा जैसे ग्रामीण क्षेत्र से यह कीर्तिमान अपने आप मायने रखता है। शोहरतगढ कस्बे के एक मध्यमवर्गीय में जन्मे सुनील उमर, अनिल उमर, शिवम उमर के नाम बीमा से संबंधित कई रिकॉर्ड है।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि उमर परिवार बहुत ही मेहनती, कर्मठ एवं शालीन अभिकर्ता है। शिवम उमर के पिता सुनील कुमार उमर एलआईसी के प्रतिष्ठित अभिकर्ता हैं इन्होंने नौवीं बार एमडीआरटी (यूएसए) हुए हैं । वर्तमान समय में उमर जी के परिवार में 3 सदस्य एलआईसी के सफल अभिकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं। शिवम उमर के इस सफलता पर जे एस चौहान वरिष्ठ मंडल प्रबंधक, बी एन चौधरी विपणन प्रबंधक, चारू तिवारी प्रबंधक विक्रय, विश्वजीत पांडे शाखा प्रबंधक, मार्कंडेय पाठक शाखा प्रभारी सेटेलाइट ऑफिस नौगढ़, परमात्मा राव शाखा प्रबंधक विक्रय, बी के मिश्रा सहायक शाखा प्रबंधक, सुनील कुमार उमर मुख्य बीमा सलाहकार एवं समस्त शाखा कर्मचारियों अधिकारियों समेत शोहरतगढ़ नगर के रवि अग्रवाल, मनीष श्रीवास्तव, उमेश प्रताप सिंह, सर्वेश कुमार खेतान कैलास पटवा, श्रवण कुमार, सौरभ गुप्ता, दीपक गौड़ आदि सैकड़ो लोगों ने बधाई दी है।