बलरामपुर : पायनियर स्कूल में हुआ स्पोर्ट डे का आयोजन, छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
कर्सर................प्रतियोगिताओं में विजई प्रतिभागियों का हुआ सम्मान
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में स्पोर्ट डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के साथ हुआ। मुख्य अतिथ दद्दन मिश्रा पूर्व सांसद श्रावस्ती, पल्टूराम विधायक, कैलाशनाथ शुक्ल विधायक तुलसीपुर ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण करके द्वीप प्रज्ज्वलित किया। स्पोर्ट डे के अवसर पर विद्यालय में विविध खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमे नर्सरी से कक्षा 12 तक के छात्र छात्राओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। कक्षा एलकेजी से बाल पिक-अप एवं ड्रॉप रेस से आरूषी एवं साद प्रथम, कोमल एवं चित्रांश द्धितीय तथा आराध्या एवं अरहम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा यूकेजी के छात्रों में हुई जिग जग रेस प्रतियोगिता में निकुंज व पारूल प्रथम, सुशांत व मोहनी द्धितीय तथा हर्षित व निधि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा एक के छात्रों में हुई 100मीटर बैलून रेस में सृष्टि शुक्ला एवं सूर्याश प्रथम, यशवी एवं शिवांस द्धितीय तथा निकिता एवं संस्कार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही कक्षा दो के पियर रेस मे अनुष्का व तनय प्रथम, सशांक व दक्षा द्धितीय तथा सौम्या व वर्षान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 50 मी0 रेस में अधान व रत्नप्रिया प्रथम, मानविक व आकृति द्वितीय तथा दीपक व रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा तीन से हर्डल रेस में श्लोक व सुधा प्रथम, प्रांजल व मानवी द्वितीय, अर्पित व अनन्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा चार में हुई मेढ़क दौड़ में अनुराग प्रथम, सादिक द्वितीय एवं आकर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा पांच के सेक दौड़ में आराध्या व विवेक प्रथम, आराध्या व ईशान द्वितीय तथा दानिया व मानिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर रेस में विवेक प्रथम, मुकेश द्वितीय एवं तनमय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खो-खो प्रतियोगिता में कक्षा सात की छात्राओं में तलबिया, तेजस्वी, अपूर्वा, कविता, प्रीती, अंशिका, अंशी, अपराजिता एवं दिशा ने जीत हासिल किया। कक्षा छह से टैग ऑफ वार ,शतरंज प्रतियोगिता, कैरम प्रतियोगिता, बास्केट वॉल प्रतियोगिता, बैडमिंटन, वॉली वॉल प्रतियोगिता तथा हाकी प्रतियोगिता आदि खेलो का आयोजन हुआ। प्रतियोगिताओं के अंत में सभी विजई छात्र छात्राओं को अतिथियों ने ट्राफी, मेडल एवं सार्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया और उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबन्ध डा एमपी तिवारी ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।