गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : हापुड़ की घटना को लेकर अधिवक्ताओं ने किया कलम बन्द हडताल

दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़़,सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ बार एसोसिएशन के तत्वाधान में तहसील के अधिवक्ताओं ने हापुड़ के घटना के विरोध में न्यायालयों का बहिष्कार करते हुए शोहरतगढ तहसील में धरना प्रदर्शन किये तथा अपनी मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसका नेतृत्व संघ के अध्यक्ष जटाशंकर चतुर्वेदी कर रहे थे।

सोमवार को अधिवक्ताओं ने हापुड़ के घटना के विरोध मे अधिवक्ताओं ने न्यायालय का बहिष्कार करते हुए तहसील में नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किये तथा अपनी पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी शोहरतगढ के माध्यम से उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री को प्रेषित किये और दिनांक 05-09-2023 से 06-09-2023 तक कलम बन्द हडताल एवं धरना प्रदर्शन करनें का निश्चय किया है। इस दौरान एडवोकेट धनंजय कुमार श्रीवास्तव, अशोक कुमार शुक्ल, विशाल कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार श्रीवास्तव, अशोक कुमार गोस्वामी, गोपाल जी मिश्र, अशोक कुमार गोस्वामी, श्रवण कुमार उपाध्याय, रवि प्रकाश, चौधरी देवेन्द्र बहादुर, चन्दन श्रीवास्तव,राम गोपाल पाण्डेय, बृजेश दत्त शुक्ल, श्रवण कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी आदि अधिवक्ता शामिल रहें।

Related Articles

Back to top button