गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

बलरामपुर: 15 दिनों में न्याय न मिलने पर आत्मदाह की धमकी

दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। विगत दिनों जनपद मुख्यालय से 20 कि ०मी ० दूर महाराजगंज तराई थानान्तर्गत ललिया महाराजगंज मार्ग पर साहिबा नगर के पास में एक ही परिवार के तीन लोगों की दुर्घटना में हत्या या दुर्घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई दुर्घटना के समय बच्ची एकमात्र महिला से किसी ने आज तक दुर्घटना के बाबत बयान तक नहीं लिया घटना 11 जून 2022 को हुई थी घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार मामले की सक्षम अधिकारियों से जांच की मांग कर रहा था

पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री सहित जनपद के उच्च अधिकारियों को बार-बार घटना के मामले की निष्पक्ष जांच करा कर दोषियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की मांग कर रहा था लेकिन इतने दिनों के बाद भी मामले में कोई कार्यवाही न होने पर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन इस आशय के साथ दिया है की अगर हमारे मामले में 15 दिनों में घटना की उच्चाधिकारियों से जांच नहीं कराई गई पा दोषियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई तो वह न्याय के लिये आत्मदाह करने को मजबूर है घटना के बाबत उसने यह भी बताया की विपक्षियों से घर के सामने रास्ते को लेकर तीन-चार माह से उसका विवाद चल रहा था जिसका प्रार्थना पत्र आज भी थाने में लंबित है ऐसे में स्थानीय पुलिस प्रशासन घटना को कितनी गंभीरता से लेती है तथा मामले में क्या कार्यवाही करती है यह देखना बाकी है।

Related Articles

Back to top button