सिद्धार्थनगर : अवशेष प्रबंधन में पेंटिंग निबंध प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में दिए गए प्रमाण पत्र
दैनिक बुद्ध का संदेश
भनवापुर/सिद्धार्थनगर। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र सोहना में चल रहे इन सीटू फसल अवशेष प्रबंधन परियोजना के अंतर्गत कृषि वैज्ञानिकों ने केंद्रीय विद्यालय सिद्धार्थनगर के विद्यार्थियों के बीच मोबिलाइजेशन ऑफ स्कूल स्टूडेंट कार्यक्रम चलाया गया जिससे खेत में पराली न जलाने एवं उसकी प्रबंधन पर किसानों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। केंद्रीय विद्यालय सिद्धार्थनगर के प्राचार्य अश्वनी कुमार राय ने बताया विद्यार्थी किसान के परिवार से होते हैं।
फसल अवशेष प्रबंधन मैं जो काफी सहायक होगा। विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव व पर्यावरण सम्बन्धी दुष्परिणाम को समझाया। फसल अवशेष प्रबंधन विकल्प में अवशेषों को पशुचारा अथवा औद्योगिक उपयोग के लिए इकट्ठा करना, अवशेषों को मिट्टी में मिश्रित करने पर काफी विस्तार से चर्चा किया। कृषि वैज्ञानिक डॉ प्रदीप कुमार, डॉ एस एन सिंह व डॉ एस के मिश्रा ने विद्यार्थियों के बीच पेंटिंग निबंध प्रतियोगिता प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम करा कर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। पेंटिंग निबंध प्रश्नोत्तरी करा कर दिए गए पुरस्कारों पेंटिंग में प्रथम मानसी राय द्वितीय शुभी द्विवेदी तृतीय श्रेया कसौधन निबंध में प्रथम नंदिनी द्वितीय दिव्या रानी मिश्रा तृतीय वैभव कर पाठक प्रश्नोत्तरी में प्रथम दिव्या रानी मिश्रा द्वितीय शुभम कनौजिया तृतीय मानसी राय कृषि वैज्ञानिक व प्रधानाचार्य के हाथों दिया गया प्रमाण पत्र। जिसमें 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया।