सिद्धार्थनगर : हैंड पंप रिबोर के नाम पर बिना काम के हो रहा है भुगतान
कर्सर..............दो हैंडपंप रिबोर व ऊंचा करने के नाम पर निकाल लिया गया 55800 रुपया
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बांसी,सिद्धार्थनगर। विकासखंड बांसी के ग्राम पंचायत हयातनगर में हैंड पंप रिबोर व ऊंचा करने के नाम पर हुआ भुगतान नहीं हुआ कार्य, बासी ब्लाक के ग्राम पंचायत हयातनगर में किस तरह से बिना काम कराए हो रहा है भुगतान जबकि प्रदेश सरकार की मंशा है कि ज्यादा से ज्यादा गांव में काम कराने की लेकिन धरातल पर नहीं हो रहा काम, शासन सेआए हुए धन को किस तरह से किया जा रहा है बंदरबांट हैंडपंप रिबोर के नाम पर व हैंडपंप ऊंचा करने के नाम पर हो रहा है भुगतान सिर्फ कागज में हो रहा है कार्य जिस कार्य के नाम पर 55800-निकाला गया वह कार्य हरिलाल व रामदास के घर के पास हैंडपंप रिबोर दिनांक 6-8-2022 को 29,700 का भुगतान हुआ।
दूसरा कार्य 6-8-2022 को 26,100 रामप्रकाश रामदास के खेत के पास हैंडपंप ऊंचा करने के लिए के नाम पर हुआ भुगतान लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है जो हैंड पर रिबोर किया गया वह बंद पड़ा है और उस पर पुआल से चारो तरफ से ढका पड़ा हुआ है दूसरा जो हैंडपंप ऊंचा करने के लिए निकाला गया धन व है भी हैंडपंप बंद पड़ा है और नहीं ही उचा किया गया यह बासी ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारियों का हाल है, प्रदेश सरकार सेआये हुये धन का किस तरस किया जा रहा है बंदरबांट। इस संबंध में वीडियो बांसी आनंद कुमार गुप्ता पूछने जाने पर बताया कि जांच कर गलत पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।