पयागपुर : मिशन शक्ति अपराजिता कार्यक्रम का पयागपुर थाने पर किया गया आयोजन
मामराज गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने मिशन शक्ति अपराजिता कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
दैनिक बुद्ध का संदेश
पयागपुर। मिशन शक्ति अपराजिता के अंतर्गत महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के कार्यक्रम का आयोजन पयागपुर थाना में आयोजित किया गया। मिशन शक्ति अपराजिता कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी पयागपुर हीरालाल कनौजिया ने किया। मिशन शक्ति अपराजिता कार्यक्रम में आई हुई मामराज गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष पयागपुर करुणाकर पांडेय ने बताया कि शिक्षा ऐसा अमोघ अस्त्र है जिसे कोई बांट नहीं सकता है। अगर आप लोगों के साथ कोई गलत बर्ताव करें तो तुरंत 1090 वूमेन पावर हेल्पलाइन पर कॉल करें और अपनी समस्याओं को बताएं समय रहते घटनास्थल पर पुलिस जरूर पहुंचेगी। बालिकाओं को स्वावलंबी होना चाहिए और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें साइबर अपराध के प्रति भी जागरूक रहें कभी भी किसी अनजान व्यक्ति से अपनी जानकारी ना शेयर करें और सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम पर बनी आईडी को लॉक रखें तथा प्राइवेसी का उपयोग करें। अगर आप रास्ते में कहीं जा रहे हो और अंधेरा हो गया हो तो अकेले पड़ जाने पर 112 नंबर डायल करें तुरंत ही पीआरबी की महिला पुलिस आपको सुरक्षित आपके गंतव्य पर छोड़ देगी।
कार्यक्रम के दौरान महिला आरक्षी ने छात्राओं को बताया कि सरकार के द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं जननी सुरक्षा योजना, मातृत्व वंदना योजना का फायदा महिलाओं को जरूर लेना चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी पयागपुर हीरालाल कनौजिया ने बताया कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए कभी भी घरेलू हिंसा को ना सहें बल्कि इसका विरोध करें तथा तुरंत ही 1090 हेल्पलाइन पर सूचित करें। बालिकाओं को देश के विकास में आगे आना चाहिए और अंतरिक्ष में जाने वाली सुनीता विलियम्स से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी पयागपुर हीरालाल कनौजिया, थाना अध्यक्ष पयागपुर करुणाकर पांडेय, उपनिरीक्षक दिनकर शुक्ला, मामराज गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या तथा सहायक अध्यापक गण, मीडिया कर्मी शामिल रहे।