संतकबीरनगर : प्राण-प्रतिष्ठा से पहले देव प्रतिमाओं को कराया नगर भ्रमण
दैनिक बुद्ध का सन्देश
संतकबीरनगर। नगर पंचायत में मेहदावल वार्ड नंबर 15 मोहल्ला पुरवा में माता काली जी के मंदिर, शिव मंदिर,शनि मंदिर पर स्थापित मूर्ति को लेकर प्राण प्रतिष्ठा के पहले मेहदावल नगर में कराया गया भ्रमण सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम रहे और रास्ते भर भजनों पर नाचते गाते झूमते हुए शोभायात्रा निकाली, जिसमें प्राण प्रतिष्ठा के लिए लाई गई प्रतिमाओं को नगर भ्रमण कराया गया।
साथ ही कलाकारों द्वारा रास्ते भर मनमोहक झांकियां दिखाया गया भजनों पर महिला व पुरुष थिरकते हुए आगे चल रहे थे। यात्रा 4 बजे को मंदिर प्रांगण से निकली, जो कुबेर नाथ मंदिर से होते हुए पश्चिम टोला से रोडवेज अंजहिया बाजार होते हुए वापस मंदिर पहुंची। माता काली मंदिर ,शनिदेव मंदिर व शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सुबह से धार्मिक कार्यक्रम हुए। इस दौरान समाजसेवी रामू जायसवाल, पूरन सिंह,बलिराम उर्फ पप्पू मौर्य, श्रीभागवत जयसवाल, सुरजीत जयसवाल, प्रिंस सिंह, विष्णु जायसवाल, शिव प्रताप सिंह पूर्व सभासद प्रतिनिधि, गौरव जयसवाल समाजसेवी, राकेश मौर्य, आनंद मौर्य, दारा सिंह भारी संख्या में भक्त और महिलाएं उपस्थित रहे।