रामपुर : सभी विभाग ससमय पौधों का उठान करना सुनिश्चित करें: सी डी ओ नन्द किशोर कलाल
दैनिक बुद्ध का संदेश
रामपुर। मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें सभी विभागों द्वारा पौधरोपण हेतु स्थलों के चिन्हीकरण व वृक्षारोपण के उपरांत जियो टैगिंग करने संबंधी बिंदुओं पर चर्चा हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद रामपुर में विभागवार कुल 26 लाख 40 हजार 33 पौधारोपण का लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। उन्होंने समस्त विभागों को वृक्षारोपण हेतु आवंटित किये गये लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि 20 जुलाई को होने वाले वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण करना सुनिश्चित करें। अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि विभागों के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं, उसके सापेक्ष पौधों का उठान ससमय कराना सुनिश्चित करें।
इस अभियान के तहत लगाए जा रहे पौधों के संरक्षण का भी ध्यान रखा जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि पौधे लगाने के पश्चात जियो टैगिंग एवं निर्धारित ऐप पर उनकी फीडिंग करना भी सुनिश्चित करें। क्रॉस चेकिंग के लिए नोडल अधिकारी बनाए जायेंगे। बैठक के दौरान डीएफओ श्री राजीव कुमार ने बताया कि वृक्षारोपण महाभियान-2024 में समस्त विभागों का समावेश करते हुए जन आंदोलन के रूप में सबकी सहभागिता सुनिश्चित करके यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें मुख्यतरू छायादार व फलदार वृक्ष लगाए जाएंगे। जिसमें अर्जुन, जामुन शीशम, अमरूद, आंवला आदि के पौधे प्रमुख हैं। उन्होंने बताया कि वन विभाग को 400992, पर्यावरण विभाग को 59,000, ग्राम्य विकास विभाग को 1275214, राजस्व विभाग को 104000, पंचायतीराज विभाग को 126000, आवास विकास विभाग को 9346, औद्योगिक विकास विभाग को 7000, नगर विकास को 29577, लोक निर्माण विभाग को 16166, जल शक्ति विभाग को 15000, रेशम विभाग को 21000, कृषि विभाग को 276554, पशुपालन विभाग को 6000 सहकारिता विभाग को 7600, उद्योग विभाग को 17911, ऊर्जा विभाग को 4480, माध्यमिक शिक्षा को 12194, बेसिक शिक्षा को 14896, प्रावधिक शिक्षा को 7964, उच्च शिक्षा को 24315, श्रम विभाग को 3600, स्वास्थ्य विभाग को 16424, परिवहन विभाग को 3400, रेलवे विभाग को 11000, उद्यान विभाग को 153000, गृह विभाग को 11400 और रक्षा विभाग को 6000 पौध रोपण सहित कुल लक्ष्य 2640033 निर्धारित किया गया है। जिले में चिन्हित 25 स्थलों पर बल्क प्लांटेशन किया जाएगा।