उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : बरसात से सड़क धसी दुर्घटना की आशंका
दैनिक बुद्ध का सन्देश
उसका,सिद्धार्थनगर। कस्बा के सेखुईया से सटे उसका लखना पार बांध से आने वाली सड़क लगातार बारिश होने से धस गई और इसका साइड वाल भी क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे राहगीरों में दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
इस सड़क के कछार क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोग उसका कस्बा प्रतिदिन रोजमर्रा की बस्तुओ की खरीददारी, बैंक, डाकघर, बच्चे स्कूल आते है। सड़क खराब होने से राहगीरों में दुर्घटना की आशंका व्याप्त है। क्षेत्र के लोगो ने प्रशासन से अविलंब सड़क मरम्मत की मांग की है।