मनकापुर : होली का त्योहार शांति एवं सौहार्द रूप मे मनाया गया
दैनिक बुद्ध का सन्देश
मनकापुर,गोण्डा। क्षेत्र मे भाईचारे का प्रतीक होली का त्यौहार बहुत ही धूमधाम एवं शांति व्यवस्था के बीच मनाया गया सुबह से ही बूढ़े बच्चे सहित सभी क्षेत्रवासियों ने रंग ग़ुलाल लगाकर आपस मे गुझिया एवं पकवान खाकर गले मिले ग्रामीण इलाके मे बच्चो युवकों द्वारा गाजे बाजे के साथ पारम्परिक गीतों की धूम दिखी।
सांसद गोण्डा कीर्ति बर्धन सिंह उर्फ़ राजा भैय्या के आवास मनकापुर कोठी पर भारी संख्या मे समर्थको एवं कार्यकर्ताओ ने ग़ुलाल लगाकर होली खेला औऱ सांसद गोण्डा ने उप स्थित कार्यकर्ताओ एवं समर्थको को होली त्यौहार की बधाई दिया इसी क्रम मे गौरा विधायक प्रभात कुमार वर्मा के आवास पर सुबह से ही उनके समर्थको एवं कार्यकर्ताओ का ग़ुलाल के साथ ताँता लगा रहा विधायक के द्वारा सभी के साथ मिलकर होली का त्यौहार मनाए औऱ मिष्ठान स्वरूप गुझिया खिलाकर होली की बधाई दिया सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से सभी थानो की पुलिस टीम क्षेत्र मे गस्त करती दिखी।