गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखीमपुर

लखीमपुर खीरी : दस दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन, दिव्यांगजन बनेंगे उद्यमी

दैनिक बुद्ध का संदेश
लखीमपुर खीरी। संस्था जयति भारतम् एव इनेबल इण्डिया द्वारा संचालित प्रोजेक्ट के अन्तर्गत जिला लखीमपुर में इन्डियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थाआरसीटी द्वारा 35 शिक्ष्यांगजन दिव्यांगजन को दस दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया गया, इस प्रशिक्षण में दिव्यांग जन को सफल उद्यमी बनने हेतु प्रशिक्षण दिया गया जिसमे अगरबत्ती,धूपबत्ती और मोमबत्ती बनाना सिखाया गया, जिससे वह इस प्रकार की सामग्री निर्माण करके स्वरोजगार विकसित कर आत्मनिर्भर बनेंगे। जिला लखीमपुर खीरी आर सी टी में यह पहली बार शिव्यांगजन को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें सभी 18 से 45 वर्ष के दिव्यांगजन शामिल हुए।प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम में प्रमाण पत्र का वितरण किया गया इस अवसर पर संस्था जयतिभारतम् की चीफ रेनू अग्निहोत्री, आरसीटी निदेशक राकेश कुमार जिला अस्पताल लखीमपुर के सी एम एस डॉ आर के कोली, समाज सेवी सुशांत सिंह, पंकज अग्निहोत्री, तथा जी.एस.सी०ओ मुकेश कुमार वर्मा व जयति भारतम टीम की गरिमामय उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button