गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : सिकरी बाजार में चल रहा मेला ऐतिहासिक परम्पराओं की अभिव्यक्ति -सांसद जगदम्बिका पाल

दैनिक बुद्ध का संदेश
लोटन,सिद्धार्थनगर। जनपद के लोटन ब्लाक के सिकरी बाजार में चल रहे ऐतिहासिक छ दिवसीय मेले के तीसरे दिन शनिवार को डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल ने पहुंचकर कर मेला भ्रमण कर मेले का अवलोकन किया। इस दौरान सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि जिस उत्साह उमंग के साथ इस मेले में इतनी बड़ी संख्या में लोग आते हैं। और मेले में राष्ट्रीय स्तर के नुमाइश, प्रर्दशनी एव झूले या और तमाम जो स्टूमेंट है। ये सब परिवारों को इस मेले से अपने आप को जोड़ता है।आज भी उन प्राचीन परम्पराओं की अभिव्यक्ति इन मेलों के माध्यम से ही होता है। आज भी अगर प्राचीन मेलों की प्रासंगिकता को कोई पूरा करता है तो यह सिकरी बाजार का मेला करता है। सिकरी के मेले में इतनी बड़ी संख्या में लोग आते हैं।

मेलों में आसपास के पूरे क्षेत्र के लोग इकट्ठा होते हैं।इन मेलों में एक दूसरे के साथ अपने विचारों का आदान प्रदान भी करते हैं। इन मेलों में मिलकर एक दूसरे का कुशलक्षेम और इन मेलों से भविष्य का भी तानाबाना बुनने का काम करतें हैं। इन मेलों में मिलकर के बहुत से रिश्ते कायम होते है। बहुत से पुराने सम्बन्धों को नवीनता प्रदान करने में इस तरह के ग्रामीण मेलों की भूमिका होती है। जिसमें सिकरी का मेला अपने आप में महत्वपूर्ण मेला है। जो अपने इस मेले की प्रसांगिकता को और इस मेले की ऐतिहासिकता को पूरा करने में अपने दायित्व का निर्वाह कर रहा है।इस दौरान मेलासमिति अध्यक्ष योगेंद्र मौर्य उर्फ टाईगर, ग्राम प्रधान सफीउल्लाह, राकेश पाण्डेय,लौहर पाण्डेय, रुद्रनरायन पाण्डेय, केदारनाथ गुप्ता, वजीहुदीन, सन्दीप मद्धेशिया, सुग्रीव कुमार, राकेश गुप्ता, पिंगल यादव, विजय मद्धेशिया, जिला पंचायत सदस्य सब्लू सहानी, दिलीप सिंह, मुरारी सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button