बेलहर, धर्मसिंहवां नगर पंचायत में भाजपा प्रत्याशी के कार्यालय का हुआ उद्घाटन पहुंचे सांसद विधायक
दैनिक बुद्ध का संदेश
बेलहर,संतकबीरनगर। निकाय चुनाव के मद्देनजर भाजपा प्रत्याशी के कार्यालय का हुआ शुभारंभ पहुंचे सांसद और विधायक ने लोगों को किया संबोधित। नव सृजित बेलहर नगर पंचायत में निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अत्रि मुनि राय और धर्मसिंहवां नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी माधुरी निषाद पत्नी अजीत निषाद के कार्यालय का हुआ उद्घाटन।
कार्यक्रम में काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी रहे उपस्थित, लोगों को संबोधित करते हुए सांसद, विधायक ने कहा की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जनता तक पहुंच रही हैं हमारा प्रयास है की जनता को अधिक से अधिक लाभ मिले और निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को आप लोग ज्यादा से ज्यादा समर्थन दें जिससे नीव मजबूत होगा तभी देश में डबल इंजन की सरकार विकास के पथ पर अग्रसर होगी। इस दौरान भाजपा सांसद प्रवीण निषाद, मेंहदावल विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी, अत्रि मुनि राय ,सेतभान राय, तारा राय ,अजय राय, हरिनाथ कन्नोजिया, मोहम्मद हसन अजीत निषाद आदि लोग उपस्थित रहे।