गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबाराबंकीब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बाराबंकी : पुलिस लाइन्स की शाखाओं का निरीक्षण, दिया दिशा-निर्देश

दैनिक बुद्ध का संदेश
बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स में आयोजित परेड में प्रतिभाग कर सलामी ग्रहण की गयी। इसके पश्चात पुलिस लाइन्स की बैरक, यातायात कार्यालय, व्यायामशाला, कैंटीन, पुलिस अस्पताल, पुलिसकर्मियों के लिए संचालित मेस में स्वयं भोजन कर खाने की गुणवत्ता जांची एवं अन्य शाखाओं का निरीक्षण किया गया।

एवं पीआरवी पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान निष्पक्षता पूर्वक कार्य करने व पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन्स परिसर को स्वच्छ रखने हेतु प्रेरित करते हुए अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन सुमित त्रिपाठी, प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चन्द्र मिश्रा एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button