सिद्धार्थनगर: गौतम बुद्ध स्टेच्यू एवं विपासना मीडियेशन सेंटर स्थापित करने की मांग
कर्सर............... मेरा सौभाग्य है कि मेरी लोकसभा भी यही- सांसद जगदंबिका पाल
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगदंबिका पाल ने आज लोकसभा में शून्य काल के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु में विपासना मीडिएशन सेंटर को स्थापित करने कि बात उड़ाई है। सांसद ने कहा की वो सरकार का ध्यान बुद्ध सर्किट की ओर आकृष्ट कराना चाहते है। बुद्ध सर्किट के कारण आज भारत में न केवल भारत के बौद्ध धर्म के मानने वाले लोग आते हैं बल्कि विदेशों में रहने वाले थाईलैंड, सिंगापुर, मलेशिया से लाखों की संख्या में हर साल लोग आते हैं।
सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर जहां गौतम बुद्ध का जन्म हुआ, मेरा सौभाग्य है कि मेरी लोकसभा भी यही है। गौतम बुद्ध अपने 29 वर्ष कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर में बिताये। सिद्धार्थनगर को 112 एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट में भी स्थान दिया गया है। सांसद ने कहा की प्रधानमंत्री दुनिया के मंचों पर कहते कि दुनिया ने युद्ध दिया तो भारत ने गौतम बुद्ध को दिया। सांसद जगदंबिका पाल ने स्पीकर मैडम से अनुरोध किया कि वो भारत सरकार से गौतम बुध स्टेच्यू के साथ एक विपासना मीडियेशन सेंटर, कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर में स्थापित करने का अनुरोध करे। सांसद ने संसद मे ये भी बताया कि राज्य सरकार ने भारत के पर्यटन मंत्रालय इसके लिए प्रस्ताव भेजा दिया है।