गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोरखपुरदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोला : विराट दंगल 15 अगस्त को

दैनिक बुद्ध का संदेश
गोला। विकास खंड के कुड़वाआम (रतला) चौराहे पर 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर क्षेत्रवासियों के सहयोग से विराट दंगल का आयोजन होने जा रहा है। इसके पूर्व आजादी के बाद से ही कुड़वाआम में 15 अगस्त को विराट दंगल क्षेत्रवासियों के सहयोग से होता रहा है ।लेकिन विगत कुछ वर्षों से नही हो पा रहा था। पुनः पिछले वर्ष गौरवमयी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए दंगल को पुनर्जीवित करने का प्रयास क्षेत्रवासियों द्वारा किया गया और विराट दंगल का आयोजन हुवा। दंगल के संयोजक पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री राम यादव ने बताया कि बीते वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी दंगल में दिल्ली, वाराणसी, अयोध्या,मऊ,गोंडा,बलिया, संतकबीर नगर व गोरखपुर शहर व देहात के प्रमुख अखाड़ों के पहलवान शिरकत करेंगे। जिसमे विभिन्न शहरों के महिला पहलवान भी दंगल में प्रतिभाग करेंगी। आयोजको द्वारा क्षेत्रीय जनता से बढ़ -चढ़ कर उत्साह से सम्मलित होने की अपील की गई है। इस अवसर पर दीनानाथ यादव प्रधान रजहटा, राजेंद्र सिंह प्रधान ददरा, उद्धमी राकेश दुबे, पूर्व छात्र नेता अजय मिश्र एवम् समाजसेवी रामाश्रय यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button