उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगरसोनभद्र
सोनभद्र: करमा पुलिस ने किया एक वारंटी को गिरफ्तार
दैनिक बुद्ध का संदेश
करमा/सोनभद्र। थाना करमा पुलिस ने एक वारंटी सियाराम पुत्र घूरे निवासी ग्राम सिरविट गणेशपुर थाना करमा सोनभद्र को संबंधित मुकदमा नंबर 240/20 धारा 125 (3) सीआरपीसी को गिरफ्तार कर न्यायालय मिर्जापुर रवाना किया गया। शांति भंग में 05 व्यक्तियों का चालान।
करमा सोनभद्र स्थानीय थाना करमा से 05 अभियुक्तों का शांति भंग की धारा 151में चालान किया गया।जिसमे मोहम्मद असलम पुत्र पीर मोहम्मद , मुमताज पुत्र पीर मोहम्मद, समसुद्दीन पुत्र शरीफ, शरीफ पुत्र स्वर्गीय इब्राहिम निवासी गण ग्राम डीलाही थाना करमा जनपद सोनभद्र तथा महेंद्र पुत्र पंचू निवासी ग्राम भरुआ थाना करमा जनपद सोनभद्र को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर न्यायालय एसडीएम कोर्ट राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र रवाना किया गया।