उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर
गोण्डा : विकास खंड बभनजोत मे दो ग्राम पंचायत मे क्षेत्र पंचायत सदस्य का उपचुनाव हुवा सम्पन्न
दैनिक बुद्ध का संदेश
मनकापुर,गोण्डा। प्राथमिक स्कूल पिपरा शरीफ में और पिपरा माहिम क्षेत्र पंचायत सदस्य के उपचुनाव में उपजिलाधिकारी मनकापुर एवं क्षेत्रधिकारी मनकापुर ने पहुंच कर मतदान केंद्र का जायजा लिया।
जिसमे प्राप्त जानकारी के मुताविक शाम पांच बजे तक बूथ संख्या 178 पर कुल 190 मत तथा बूथ संख्या 179 पर कुल 71 मत पड़े बूथ संख्या 178 पर 33. 20 परसेंट तथा बूथ संख्या 179 पर 36.5ः मतदान हुआ मतदान कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ। जिसमे खोड़ारे पुलिस सहित चौकी प्रभारी दिनेश कुमार राय मय फ़ोर्स और छपिया प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार वर्मा मय फ़ोर्स सुरक्षा व्यवस्था मे तैनात रही।