गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखीमपुर

लखीमपुर खीरी : राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम व मानसिक दिव्यांगों को बांटे गए प्रमाण पत्र

दैनिक बुद्ध का संदेश
लखीमपुर खीरी। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शहर के एक निजी होटल में किया गया कार्यक्रम के अध्यक्षता सीएमएस डॉ आरके कोली ने की विशिष्ट अतिथि के तौर पर सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता मौजूद रहे। उपस्थित सभी को इस दौरान तंबाकू उत्पादों का सेवन न करने को लेकर शपथ भी दिलाई गई। जिला अस्पताल सहित जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात एनसीडी के अंतर्गत डॉ और कर्मचारियों सहित आरबीएसके और आरकेएसके के अंतर्गत तैनात सभी डॉक्टर्स और कर्मचारी को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित कार्यशाला में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े पहलुओं की बारीकी से जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ। इस दौरान सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता व सीएमएस डॉ आरके कोली ने संयुक्त रूप से मानसिक दिव्यांगों को दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरित किए। सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विश्व मानसिक दिवस को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 1992 में हुई थी। इसके बाद से लगातार यह हर वर्ष एक नई थीम पर मनाया जाता है।

Related Articles

Back to top button