बांसी : तीन दिवसीय स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता शिविर का हुआ समापन
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी। तिलक इंटर कॉलेज, बंसीमें २९ से ३१ अगस्त 2022 तक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित तीन दिवसीय स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता शिविर का समापन हुआ। इस प्रशिक्षण में साफ पेयजल, व्यक्तिगत स्वच्छता, अथवा अपने आस पास की सफाई से जुड़े सवालों और गलतफहमियों को समझाया गया। बच्चों को अपने दिनचर्या में सही आदतों का पालन जिसमे सही तरीके से हाथ धोना मुख्य है, इसको न करने से अनेकों बीमारियाँ पनपती हैं, आदि विषयों के बारे में छात्रों को जागरूक किया गया।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण में शौचालय स्वच्छता एवं उसके रख रखाव से संबंधित रोचक क्रीड़ा का आयोजन भी करवाया गया। इस प्रस्तुति में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से संबंधित परस्पर संवादात्मक एवं दिलचस्प गतिविधियां कराई गई। तीन दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन ९४ छात्र छात्राओं के लिए एक पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कुल दस बच्चों को हेल्थ एवं वेलनेस एनिमेटर के तौर पर चुना गया। इन दस छात्र छात्राओं को नेतृत्व विकास कार्यशाला में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से संबंधित दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस प्रशिक्षण से हेल्थ एण्ड वेलनेस एनिमेटर अपने विद्यालय में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधित विषयों पर समाज एवं विद्यालय के छात्रों को जागरूक करते रहेंगे। प्रधानाचार्य ने कहा कि भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग एवं जनार्दन प्रसाद मेमोरियल बहुउद्देशीय सामाजिक सेवा संस्थान की तरफ से आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण में छात्र छात्राओं को कई जानकारियाँ प्राप्त हुई। इस जानकारी को छात्र छात्राओं को अपने जीवन मे उतारना चाहिए। प्रधानाचार्य ने जे पी एम सोसाइटी और प्रगति गुप्ता (जिला परियोजना समन्वयक) का आयोजन करने के लिए अभिवादन किया और शुभकामनाएं दी। प्रशिक्षण का संचालन करते हुए प्रगति गुप्ता ने सभी अध्यापकों, विद्यालय प्रबंधनको और प्रधानाचार्य का अभिवादन किया। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण को सफलता पूर्वक संचालित करने में प्रतीक्षा ओझा (ब्लॉक प्रोग्राम कोऑर्डनैटर)विशेष सहयोग रहा।