गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइच

सघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम की स्थापना के लिए आवेदन आमंत्रित

आनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 19 अगस्त दैनिक बुद्ध का सन्देश

दैनिक बुद्ध का सन्देश

बहराइच । मत्स्य विभाग द्वारा सघन मत्स्य पालन के लिए महिला मत्स्य पालकों के लिए एयरेशन सिस्टम की नवीन योजना प्रारम्भ की गई है। योजनान्तर्गत मत्स्य बीज हैचरी संचालित करने वाले हैचरी स्वामी तथा निजी क्षेत्र एवं पट्टे पर आवंटित तालाब पर मत्स्यपालन करने वाली ऐसी महिला मत्स्य पालक जिनके तालाब की पट्टा अवधि कम से कम 5 वर्ष अवशेष हो, आनलाइन आवेदन के लिए अर्ह होंगे। यह जानकारी देते हुए सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. जितेन्द्र कुमार ने बताया कि योजना के तहत 0.50 हे. के तालाब में 2 हार्सपावर के एक कवाड पैडिल व्हील एरियेटर एवं 1.0 हे. या उससे बड़े तालाब हेतु अधिकतम दो एरियेटर प्रति महिला मत्स्य पालक जिनके तालाब की वर्तमान मत्स्य उत्पादकता क्षमता कम से कम 4-5 टन प्रति हे. हो, की उत्पादकता में वृद्धि हेतु अनुदान दिया जाना है। इच्छुक महिला मत्स्यपालक विभागीय वेबसाइट पर 05 से 19 अगस्त 2024 तक आनलाइन आवेदन कर सकती हैं।  सहायक निदेशक मत्स्य ने बताया कि योजना हेतु आवेदक को इकाई लागत रू. 0.75 लाख प्रति यूनिट पर सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं हेतु 50 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति की महिलाओं हेतु 60 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराया जायेगा। इच्छुक मत्स्यपालक योजना से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए विकास भवन के निकट सरस शोरूम में स्थापित उनके कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button