संतकबीरनगर : थाना समाधान दिवस पर एसडीएम ने सुनी फरियादियों की फरियाद
एसडीम ने लेखपाल को मौके पर जाकर दी समाधान का सख्त हिदायत
दैनिक बुद्ध का संदेश
संतकबीरनगर। थाना समाधान दिवस पर मेहदावल एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव पहुंचे उन्होंने फरियादियों की फरियाद सुनीं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। मेहदावल थाना पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें मेहदावल थाना प्रभारी रामकृपाल सिंह ने थाने पर आये फरियादियों की फरियाद सुनीं, जिसमें आठ शिकायती पत्र पुलिस को प्राप्त हुए जिसमें से आठो शिकायतें राजस्व से संबंधित है और मौके पर एक मामले का निस्तारण हुआ। वहीं रामकृपाल सिंह थाना प्रभारी मेहदावल ने बताया कि एक शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया है।
वहीं मेहदावल थाना पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें दो शिकायत पत्र को लेकर तत्काल मौके पर टीम भेजी गई है। और शेष मामले को राजस्व विभाग को दे दिया गया है। उप जिलाधिकारी मेहदावल उत्कर्ष श्रीवास्तव, थाना प्रभारी रामकृपाल सिंह, पप्पू सिंह, राजेंद्र यादव, अमित सिंह, सभासद सोमनाथ प्रजापति, आशीष सिंह सभासद, पुलिस विभाग और राजस्व विभाग मौके पर मौजूद रहे।