शिक्षा और प्यार हर बच्चे का अधिकार

सिद्धार्थनगर। पूरी शिक्षा के साथ पूर्ण पोषण और प्यार दुलार हर बच्चे का अधिकार है। अपने आंगनबाड़ी केन्द्र में कार्यकत्रियां बच्चों के घर आंगन जैसा सहज और रोचक वातावरण सृजित कर तीन से छः वर्ष के बच्चों को आसानी से शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने में सहयोग कर सकती हैं। ब्लॉक संसाधन केंद्र नौगढ़ में आयोजित हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम में यह विचार बतौर मुख्य अतिथि सीडीपीओ नौगढ़ गौरीशंकर यादव ने व्यक्त किए। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राथमिक विद्यालय कृष्णानगर के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से हुआ। कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक विद्यालय झंडेनगर, सनई लंगड़ी, नौगढ़, सनई खुर्द, पटनी जंगल तथा चिल्लेदर्रा ग्रांट के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया। बीईओ धर्मेन्द्र कुमार पाल ने को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों एवं प्राथमिक विद्यालयों में बेहतर समन्वय स्थापित कर बुनियादी शिक्षा के लिए आदर्श एवं बाल केंद्रित वातावरण सृजित करने हेतु अभिप्रेरित किया। कार्यक्रम को एआरपी डाक्टर विनयकांत मिश्रा एवं सुभाष पांडेय सहित नियाज़ आहमद, जितेंद्र मिश्रा, सुरेन्द्र भारती एवं मनोज पांडेय ने भी संबंधित किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों के निपुण बच्चों को स्कूल बैग एवं लेखन सामग्री आदि प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। किरन उपाध्याय, रीता चौधरी, हुस्न आरा, आरती चौधरी, सत्येंद्र गुप्ता, आलोक आनंद, रामकृष्ण चौरसिया, संजय कुमार, मदनलाल जैसवाल सहित बड़ी संख्या में शिक्षकों, कार्यकत्रियों एवं बच्चों की उपस्थिति रही।