गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कैंडल मार्च निकाल कर पुलवामा शहीदो को श्रद्धांजलि दी


दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नौगढ़ नगर के स्वयसेवकों ने चार साल पहले 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले में शहीद 40 जवानों को सिद्धार्थ चौक से भारत माता चौक तक मंगलवार की शाम कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी।

संघ के नगर प्रचारक अभय ने कहा कि पुलवामा के शहीदों का बलिदान सुरक्षा बलों को आतंकवाद मुक्त राष्ट्र बनाने के लिए प्रेरित करता रहेगा। कहा कि हमारे 40 बहादुरों सैनिकों ने देश के लोगों की सुरक्षा के खातिर शहीद हो गए थे, हमें उन पर गर्व है। सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि वीर सैनिकों का बलिदान हमें देशहित में प्राण न्योछावर करने की प्रेरणा देता है। बताया कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पड़ोसी देश के आतंकियों ने साजिश कर विस्फोटकों से भरी कार सीआरपीएफ के काफिले की बस से टकराई थी। इस कायराना हमले में हमारे 40 बहादुर सैनिक शहीद हो गए थे। हालांकि, इसके बाद हमारे बहादुर सैनिकों ने हमले का जवाब देते हुए बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में दिया था। इस कैंडल मार्च में सदर विधायक श्यामधनी राही, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष साधना चौधरी, दीपक मौर्य, रामनयन, अरुण प्रजापति, सत्यम, मनोज कुमार, रामनिवास यादव, हरिशंकर सिंह, सिद्धार्थ अग्रवाल, कैलाश त्रिपाठी, आलोक मोहन, अनिल द्विवेदी, अंकित त्रिपाठी, विश्वजीत पांडेय, सुजीत जायसवाल, सतीश रस्तोगी, अमित श्रीवास्तव, विकास पांडेय, त्रिभुवन पांडेय मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button