गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : स्मार्टफोन का उपयोग पढ़ाई व ज्ञानवर्धक के रूप में करें- जगदम्बिका पाल

कर्सर................स्मार्टफोन पाकर 162 बच्चो के चेहरे खिले

दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका बाजार,सिद्धार्थनगर। कस्बा के अमृतलाल महाविद्यालय उसका बाजार के परिसर में समारोह महाविद्यालय के बच्चों में स्मार्टफोन वितरित किया गया है। स्मार्टफोन पाकर बच्चो के चेहरे खिल उठे। स्मार्टफोन वितरण समारोह का शुभारम्भ सांसद जगदम्बिका पाल, शिक्षक विधायक धु्रव कुमार त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से माता सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण करके किया। बच्चों में स्मार्टफोन वितरण के क्रम में सांसद जगदम्बिका पाल, शिक्षक विधायक धु्रव कुमार त्रिपाठी, पूर्व चेयरमैन हेमन्त कुमार जायसवाल के द्वारा महाविद्यालय के कुल 162 बच्चों को स्मार्टफोन वितरित किया गया।

अपने हाथों में स्मार्टफोन पाकर बच्चो के खुशी का ठिकाना नही रहा। इस अवसर पर सांसद ने बच्चो से स्मार्टफोन का उपयोग पढ़ाई व ज्ञानवर्धक के रूप में करने को कहा है। उन्होंने कहा कि यह स्मार्ट फोन आन लाइन शिक्षण में काफी मददगार है। घर बैठे शिक्षा व अन्य जरूरी जानकारी इसी स्मार्टफोन के जरिये पा सकते है। इससे आपके जीवन निर्माण में काफी मदद मिलेगी। शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज भी सिद्धार्थनगर पिछड़े जिले के रूप में जाना जाता है। आप सभी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण करके जनपद का नाम रोशन करें और पिछड़े जिले का कलंक मिटा दे। सभी बच्चे मेहनत से शिक्षा ग्रहण करे क्योंकि शिक्षा से विकास सम्भव है। उन्होंने सांसद से भी जनपद को पूर्ण विकसित करने में सहयोग करने को कहा है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक संकटा लाल श्रीवास्तव, प्रधानचार्य अमित सिंह, पूर्व चेयरमैन हेमन्त कुमार जायसवाल, प्राध्यापक जितेन्द्र नाथ मिश्र, आदर्श पाण्डेय, सत्यनारायण जायसवाल, जगदीश जायसवाल, राम भरोस चौहान, जयप्रकाश पाण्डेय, वेद प्रकाश पाण्डेय, अंकिता दूबे, संदीप श्रीवास्तव, राम दरस त्रिपाठी, दयाशंकर चौरसिया, ईश्वर चन्द श्रीवास्तव, सोमनाथ मिश्र, राकेश आर्या, सत्य प्रकाश वर्मा आदि रहे।

 

Related Articles

Back to top button