सिद्धार्थनगर : अपना दल (एस) ने शुरू किया प्रतापगढ़ से सदस्यता अभियान
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। अपना दल (एस) पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा व भारत सरकार में राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल की अध्यक्षता में उ.प्र. अंतर्गत जनपद प्रतापगढ़ से सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई। बड़े-बड़े फूल-मालाओं से अध्यक्ष व शीर्ष नेतृत्वों का स्वागत-सम्मान होने के बाद मंडल प्रभारी प्रयागराज नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल ने राष्ट्रीय अध्यक्षा अनुप्रिया पटेल के साथ-साथ पार्टी के अन्य शीर्ष नेतृत्वों तथा सभी सम्मानित विधायकों को भी सदस्यता दिलाकर इस अभियान की विधिवत शुरुआत की। इस दौरान विधानमंडल दल के नेता राम निवास वर्मा तथा प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल, अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष व उ.प्र. सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल की गरिमायुक्त उपस्थिति में पार्टी के सभी सम्मानित विधायकों की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्षा का संबोधन भी हुआ जिसमें उन्होंने पार्टी द्वारा आयोजित सफल सदस्यता अभियान में पार्टी से जुड़े एक-एक लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया साथ ही अपना दल (एस) के जनककर्ता, गरीबों, दलितों के मसीहा एक कुशल नेतृत्वकर्ता व समाजसेवी आदरणीय डॉ सोनेलाल पटेल की कृतियों तथा उनके योगदान को अमूल्य तथा पार्टी की विचारधारा तथा इसके प्रचार-प्रसार में सबसे महत्वपूर्ण कृति बताते हुए विस्तार से जानकारी दी। आज से शुरू हो रहे पार्टी की सदस्यता अभियान में हमसभी जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित रही और अपनी पार्टी के शीर्ष नेतृत्वों के मार्गदर्शन व् दिशा-निर्देश में हमसब मिलकर इस अभियान को सफल बनाने हेतु पूर्ण रूप से प्रयासरत हैं।