गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

शोहरतगढ़: सामुहिक रुद्राभिषेक का पूर्णाहुति एवं भंडारा सम्पन्न

कर्सर..........9 दिवसीय सामुहिक रुद्राभिषेक एवं कथा कार्यक्रम के उपरान्त हुआ पूर्णाहुति एवं भव्य भण्डारा

दैनिक बुद्ध का सन्देश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ के शिवबाबा मंदिर परिसर में चल रहे 9 दिवसीय कथा एवं सामूहिक रुद्राभिषेक के बाद मंगलवार को पूर्णाहुति एवं भंडारे का अयोजन किया गया।

अयोध्या धाम से पधारे आचार्य राम प्रकाश दास एवं अमर वैदिक ने दिव्य वेद मंत्रोच्चार के साथ हवन एवं पूर्णाहुति का कार्य संपन्न कराया तत्पश्चात भव्य भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें श्रद्धालु भंडारा प्रसाद ग्रहण करके कृतकृत्य हो गए। आयोजक मंडल के सदस्य पप्पू बाबा ने कहा कि ऐसा आयोजन हर वर्ष होना चाहिए और सांसद प्रतिनिधि सूर्य प्रकाश पांडे पहलवान भैया ने कहा समाज में धार्मिक एवं आपसी सौहार्द बना रहे श्री पहलवान ने यह भी कहा की धार्मिक आयोजनों से समाज में धार्मिकता और आपसी भाईचारा विकसित होता है।श्री स्वामी सूर्यकांताचार्य जी महाराज ने कहा संस्कृति और संस्कार के विकास के लिए धार्मिक आयोजनों का होना नितांत आवश्यक है आगे उन्होंने कहा कि समाज में जो करप्शन बढ़ रहे हैं इसको सरकार नहीं अपितु हमारे संस्कार रोक सकते हैं और यह संस्कार हमें धार्मिक आयोजनों से ही मिलते हैं।इस अवसर पर पंडित आचार्य राम प्रकाश दास, सांसद प्रभारी सूर्यप्रकाश पांडेय, बीरेंद्र मोदनवाल, पप्पू बाबा, शिवपूजन वर्मा (भोलेनाथ) गोपी रुंगटा, नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता, केपी गुप्ता, किशोरी लाल गुप्ता, शिव प्रसाद वर्मा पूर्व चेयरमैन, महेश गुप्ता, रिंकू पटवा, टिंकू वर्मा, रवि अग्रवाल, दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी, समाज सेविका दीपिका शाह, विशुनदेव तिवारी, सर्वेश सिंह, रामबृक्ष गौड़, जयप्रकाश वर्मा, नीरज त्रिपाठी, माधुरी मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button