उत्तर प्रदेशबहराइचब्रेकिंग न्यूज़
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार युवक और महिला को मारी टक्कर
हादसे में दो की हुई मौत और युवक हुआ गंभीर रूप से घायल
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच | रामगांव थाना छेत्र स्थित नान-पारा बहराइच हाइवे पर हादसा हुआ जिसमें बाइक को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली पलट गई | इस हादसे में महिला समेत 2 की मौत हो गई और एक घायल हो गया | मिली जानकारी अनुसार बेटे संग सैलानी बाबा की मजार देखने महिला गई थी | बहराइच शहर के नाजिरपुरा मोहल्ले की रहने वाली 45 वर्षीय मृतक महिला रूबीना है | इस हुए भिड़ंत में बाइक चालक 19 वर्षीय बेटा जाफर गंभीर रूप से घायल हो गया | बाइक को टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर पलट गया ; ट्रैक्टर सवार श्रमिक की मौत हो गई और ट्रैक्टर चालक फरार हो गया | सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मृतक श्रमिक की पहचान करवा रही है | पुलिस के द्वारा मृत लोगों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया गया |