गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : बचपन के नौनिहालों ने बाधी राखी, एस पी ने दिया सुरक्षा का वचन

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर इण्डिया के फेवरेट प्ले स्कूल बचपन के नौनिहालों ने पुलिस अधीक्षक कैम्प कार्यालय पहुँच कर पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह को परम्परागत तरीके से राखी बाधकर जनपद वासियों की सुरक्षा का वचन लिया। प्राची सिंह ने बचपन स्कूल की सराहना करते हुए कहा कि स्कूलों में ऐसे आयोजनों से बच्चों में भारतीय संस्कृति और परम्परा के प्रति आदर भाव और श्रद्धा की भावना का विकास होता है। कार्यक्रम के दौरान नौनिहालों की उपस्थिति से पुलिस अधीक्षक कैम्प कार्यालय में स्कूल जैसा वातावरण मनोहारी दिख रहा था।

विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रीति त्रिपाठी ने पुलिस अधीक्षिका के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्षाबंधन का पावन पर्व आपसी सौहार्द, प्रेम व विश्वास का प्रतीक है। एस पी ने उपहार स्वरूप उपस्थित सभी बच्चों को केक, चिप्स, चाकलेट मुह मिठा कराया। बचपन के निदेशक अमित त्रिपाठी ने प्रतीक चिह्न देकर पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनिता पाठक,आशिका,पोशिका, हिमांशु उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button