गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
अम्बेडकरनगरउत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़

संत कबीर नगर : 346 स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य के साथ हो रहा खिलवाड़, नहीं वितरित किया जाता दूध

संत कबीर नगर । उत्तर प्रदेश में योगी सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के विकास एवं उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं पोषण युक्त भोजन की व्यवस्था हेतु बच्चों को निशुल्क शिक्षा के साथ-साथ छात्रवृत्ति ड्रेस एवं पोषण युक्त मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था की है । इन सारी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु जिम्मेदारों को सख्त निर्देश भी दिये गए है बावजूद जनपद संत कबीर नगर के शिक्षा खंड बेलहर कला अंतर्गत ग्राम पंचायत जंगल दशहर के टोला देवघाट प्राथमिक विद्यालय, टोला नटेलवा प्राथमिक विद्यालय, टोला चिरैहवां प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को सुचारू रूप से मध्यान्ह भोजन नहीं मिलता है ।

सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले इन गरीबों के बच्चों को मध्यान्ह भोजन में भी जिम्मेदारों द्वारा जमकर लूट-खसोट की जा रही है जबकि सरकार द्वारा सरकारी अध्यापकों को अच्छी खासी तनख्वाह दी जाती है लेकिन उस तनख्वाह से उनका पेट नहीं भरता है जिससे यह लोग गरीबों के बच्चों के मध्यान्ह भोजन में डाका डालकर अपना पेट भरने में लगे हुए हैं ।बता दें कि ग्राम पंचायत जंगल दशहर के सभी प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर विद्यालय के कुल 346 बच्चों को दूध वितरित नहीं किया गया जिससे सरकार के आदेश अनुपालन में जहां बच्चों को पोषण युक्त भोजन में फल दूध आदि की व्यवस्था की गई है। इस संबंध में जब खंड शिक्षा अधिकारी से बात हुई तो उन्होंने बताया कि जांच करके उचित कार्रवाई किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button