उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य
बलरामपुर : डीएम ने किया राजनैतिक दलों के साथ किया ईवीएम का निरीक्षण,दिया आवश्यक दिशा निर्देश
वेयरहाउस में सीसीटीवी कंट्रोल रूम सहित साफ-सफाई,सुरक्षा व्यवस्था का डीएम ने लिया जायजा
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह द्वारा ईवीएम एवं वीवीपैट का त्रैमासिक निरीक्षण राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। निरीक्षण के दौरान वेयरहाउस में ईवीएम एवं वीवीपैट सुव्यवस्थित ढंग से रखा हुआ पाया गया। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा ईवीएम एवं वीवीपैट के रखरखाव पर संतोषव्यक्त किया गया। इस अवसर पर डीएम द्वारा सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया।
सभी सीसीटीवी कैमरा संचालित पाया गया। इस दौरान उन्होंने साफसफाई, सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।