उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : खड़ी ट्रक में लगी आग का वीडियो वायरल
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय राजमार्ग 730 पर खड़ी ट्रक में लगी आग का वीडियो वायरल हुआ है। आपको बतातें चलें कि तहसील शोहरतगढ़़ के एनएच 730 के सिसवा चौराहे पर खड़ी ट्रक में आग लग गयीं, जिससे आग की लपटों से एक-एक कर ट्रक के दो टायर दंग गयें। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गेहूं के डंठल में आग लगाने से आग इतनी तेज हुई की खड़ी ट्रक में आग जा पहुंची।
आपको बतातें चलें कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि ट्रक धू-धू जलने लगी। आग की लपटों को देखकर स्थानीय लोग आग बुझाने में जुट गयें। वहीं काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। थाना क्षेत्र शोहरतगढ़़ में खड़ी ट्रक में लगी आग का वीडियो वायरल होने से क्षेत्रवासी काफी परेशान हो गये थे। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया है।