गोरखपुर : विद्यालयों में मनाई गई डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन का 133 वीं जयंती
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोला /गोरखपुर। गोला क्षेत्र के आनन्द विद्या पीठ इण्टर कालेज ककरही,बंशी चन्द पी कालेज और बंशी चन्द इण्टरमिडिएट कालेज चिलवां, कैलाशी देवी इण्टरमिडिएट कालेज बरहजपार, राम गिरीश राय पीजी कालेज दुबौली आदि विद्यालयों में पुर्व राष्ट्रपति और शिक्षाविद डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन धुम धाम से मनाया।
क्षेत्र के आनन्द विद्या पीठ इण्टर कालेज ककरही में डा राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प फुल अर्पित करने के पश्चात विद्यालय के प्रबंधक रवि प्रताप राय ने विद्यालय में उपस्थित शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज के ऐसे शिल्पकार होते हैं जो बिना किसी मोह के इस समाज को तराशते हैं। शिक्षक का काम सिर्फ किताबी ज्ञान देना ही नहीं बल्कि सामाजिक परिस्थितियों से छात्रों को परिचित कराना भी होता है। शिक्षकों की इसी महत्ता को सही स्थान दिलाने के लिए ही हमारे देश में सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने पुरजोर कोशिशें की, जो खुद एक बेहतरीन शिक्षक थे।अपने इस महत्वपूर्ण योगदान के कारण ही, भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन 5 सितंबर को भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शिक्षक दिवस मनाकर डॉ.राधाकृष्णन के प्रति सम्मान व्यक्त किया जाता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार सिंह, अनील कुमार राय, अजय शुक्ल, समीर राय, विरेन्द्र, रामप्रकाश, रजनीश सिंह आदि समस्त शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे.